Sunday, October 19

डेढ़ साल की मासूम को पत्थर से बांधकर कुए में फेका हुयी मौत

जबलपुर | जबलपुर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया हैं | यहाँ डेढ़ साल की मासूम देविका की आखिर हत्या कर दी गई। उसे 16 जनवरी की रात माता-पिता के साथ साे देविका का अपहरण कर लिया गया था। बुधवार दाेपहर उसका शव एक कुएं में मिला। उसके सिर में 15 किलाे का पत्थर बांधकर शव कुएं में फेंका गया था। एक बच्चे ने कुएं में एक बच्ची का पैर देखा और लोगों को सूचना दी। बच्ची के पिता माेनू बाल्मीकि ने 17 जनवरी काे ही अपहरण का मामला दर्ज करा दिया था। पुलिस ने दाे दर्जन संदेहियाें से पूछताछ भी की, लेकिन बच्ची का कहीं सुराग नहीं मिल रहा था।