Sunday, October 19

चलती ट्रैन से गिरी युवती गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

विदिशा | सलामतपुर रेलवे स्टेशन फ्लाई ओवर ब्रिज के पास एक युवती के ट्रैन से गिरने की सुचना पुलिस को प्राप्त हुयी। घंटना की जानकारी लगने पर पुलिस की डायल-100 घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवती को पुलिस ने उपचार के लिए शासकीय जिला अस्पताल विदिशा में भर्ती कराया, युवती किस ट्रैन से गिरी हैं एबं कहा रहती हैं इस बारे में अभी तक पुलिस को कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुयी हैं | पुलिस द्वारा उक्त मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं |