
समस्तीपुर| बिहार के समस्तीपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े ट्रेडिंग कम्पनी के कर्मचारियों से 31.05 लाख रुपयों को लूट लिया हैं | प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 कर्मचारी बाइक से पैसे जमा करने पातेपुर जा रहे थे। उन्हें पातेपुर स्थित एसबीआई बैंक में पैसे जमा करने थे। सोनबरसा चौक के पास बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक को रोक लिया और हथियार के बल पर पैसे से भरा बैग छीन लिया। इस दौरान कर्मियों ने विरोध किया तो बदमाशाें ने गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चल सकी। पैसे लेकर अपराधी भाग गए। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस जाँच में जुट गयी हैं एबं मामले में उपयुक्त कार्यवाही की जा रही हैं |