Tuesday, October 21

चलती कार में लगी आग दो युवक सुरक्षित

मोंगा | पंजाब के मोंगा में चलती कार में अचानक से आग लग गयी आग लगने से कार में सवार दो युवको चलती कार से कुंद अपनी जान बचाई | इस घटना में दो युवक बाल-बाल बच गए, लेकिन कार को जलता देख एक युवक बेहोश हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। होश में आने के बाद युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त की गाड़ी लेकर मोगा आया था। वापस लौटते समय अचानक कार में आग लग गई। युवक ने कहा कि आग लगने के बाद उसने फायर ब्रिगेड को फोन किया। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची। जब तक गाड़ी पहुंची कार पूरी तरह जल गई थी। वहीं फायर ब्रिगेड के जगदीश शर्मा ने बताया कि उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली वे तत्काल निकल पड़े। उन्होंने कहा कि रेलवे फाटक बंद होने के कारण वे समय पर नहीं पहुंच पाए।