
नईदिल्ली | रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक निजी चैनल को एक इंटरव्यू दिया इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के जल्द रिहाई के लिए प्रार्थना करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि वे रिहा होने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति सामान्य करने में योगदान देंगे। पिछले साल यहां अनुच्छेद-370 हटने के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला उनके बेटे उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत घाटी के कई नेता नजरबंद हैं।
मोदी सरकार द्वारा 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को हटा दिया गया था। इसके बाद राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया गया। इसी समय से एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था।