
भोपाल| रिकवरी एजेंट से परेशान होकर भोपाल के एक कपडा व्यापारी ने जहर खा कर अपनी जान देदी हैं | इसके पहले उन्होंने छोटे भाई को वॉट्सएप पर वीडियो सेंड किया था। इसमें कहा था कि फाइनेंस कंपनियों और लोन वालों की वजह से मैं खुदकुशी कर रहा हूं। इन लोगों ने मुझे और मेरी पत्नी को बहुत परेशान कर दिया है। इसलिए मुझे ये कदम उठाना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखसागर कॉलोनी, नीलबड़ निवासी 39 वर्षीय हेमंत कुशवाहा की न्यू मार्केट में कपड़ों की दुकान है। वे यहां पत्नी सरिता, मां सावित्री देवी और दो बेटों धीरज (16) व निखिल (14) के साथ रहते थे।
छोटे भाई जितेंद्र अपने परिवार के साथ इसी कॉलोनी के दूसरे मकान में रहते हैं। जितेंद्र ने बताया कि गुरुवार सुबह 10:20 बजे मुझे वॉट्सएप पर भैया ने वीडियो भेजा। मैंने वीडियो खोला तो इसमें वे खुदकुशी की बात करते हुए सुनाई दिए। मैं दौड़कर उनके घर पहुंचा और भाभी से पूछा कि भैया कहां हैं। फिर मैंने भैया को कॉल किया। किसी अंजान व्यक्ति ने फोन रिसीव किया। पता चला कि भैया ने सीहोर में क्रीसेंट वाटर पार्क के पास जहर खा लिया था।