Wednesday, October 22

श्रीलंका की संसदीय समिति ने बुर्का बैन करने को लेकर प्रस्ताव रखा

कोलम्बो| श्रीलंका की एक संसदीय समिति ने बुर्के पर तत्काल प्रतिबंध का प्रस्ताव रखा है. इसी समिति ने जातीय और धार्मिक आधार पर बने राजनीतिक दलों के पंजीकरण को भी निलंबित करने का प्रस्ताव रखा है. दरअसल, श्रीलंका की राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित समिति ने पिछले साल 21 अप्रैल को ईस्टर के मौके पर हुए आतंकवादी हमलों का हवाला देते हुए यह प्रस्ताव रखा है. इस हमले में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.