Tuesday, October 21

भारत न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच बारिश के कारण रुका 5 विकेट पर भारत का स्कोर 122

खेलजगत| भारत न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 122 रन देकर भारत के 5 विकेट गिरा दिए हैं| अजिंक्य रहाणे 38 और रिषभ पंत 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टी के बाद बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हो पाया है।न्यूजीलैंड के रॉस टेलर का यह 100वां टेस्ट है। वे तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। टेलर ने इससे पहले 99 टेस्ट में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 231 वनडे में 8570 रन बनाए, जिसमें 21 शतक तथा 51 अर्धशतक शामिल हैं। टेलर ने 100 टी-20 में 7 अर्धशतक की मदद से 1909 रन बनाए हैं।