Tuesday, September 23

विपक्ष की बयानबाजी स्वभाविक है – मनोहरलाल खट्टर

हरियाणा| आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले बजट से पहले सरकार ने पहली बार सभी विधायकों से प्री-बजट चर्चा की। दो दिन चली इस चर्चा में सभी विधायकों ने अपने-अपने सुझाव दिए। हालांकि चर्चा से बाहर निकले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘उन्होंने कोई सुझाव नहीं दिया है। किस बात पर सुझाव दूं, जब आर्थिक स्थिति नहीं पता तो सुझाव कैसा।’ वहीं सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्री-बजट में सभी विधायकों ने अपने सुझाव दिए हैं। सभी अच्छे सुझावों को प्रथामिकता के आधार पर बजट में शामिल किया जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र और विधायक की प्राथमिकता अलग-अलग हो सकती है। लेकिन जरूरी सुझाव को बजट में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने विपक्ष की बयानबाजी पर पूछे गए सवाल पर स्पष्ट किया कि विपक्ष के सुझाव आ रहे हैं, लेकिन चर्चा के बाहर आकर जो बयानबाजी है, वह विपक्ष के नाते स्वाभाविक है।