Tuesday, September 23

7 महीने से जम्मू-कश्मीर आर्थिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक रूप से जूझ रहा हैं – इल्तिजा

जम्मूकश्मीर| जम्मूकश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होंने धारा – 370 को लेकर मिडिया से बात की इल्तिजा ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा की मैं केवल महबूबा मुफ्ती की बेटी के तौर पर बात नहीं कर रही, बल्कि मैं भी एक दुखी कश्मीरी हूं। हम सभी जानते हैं कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद क्या हुआ। अनुच्छेद को खत्म किए जाने की जम्मू-कश्मीर को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। हम आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।’’

मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए इल्तिजा ने कहा, ‘‘मुझे यही लगता है कि केंद्र सरकार प्रोपेगैंडा और गलत सूचनाएं फैला रही है। देश के लोगों और विदेशी राजनयिकों ने यहां आकर कहा कि सभी को यहां समान अधिकार हैं, लेकिन सच्चाई इससे उलट है। लोगों को यहां इंटरनेट (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क-वीपीएन) इस्तेमाल करने की आजादी नहीं है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन इस बात का बहुत दुख है कि या तो उन्हें सच की जानकारी नहीं है या फिर वे देश को गुमराह कर रहे हैं।’’