Tuesday, September 23

एचटी लाइन में उलझे मामा-भांजी, हुयी मौत

जोधपुर| राजस्थान के जोधपुर जिले उपखण्ड में दाेपहर एक दिल दहला देने वाले हादसे में मामा-भांजी की माैत हाे गई। दोनों बकरियां चराने के दौरान टावरों पर खींच रही हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन के तारों में उलझ गए। वे संभल पाते उससे पहले ही मशीनों से तारों की खिंचाई शुरू हो गई। दोनों तारों के साथ 230 फीट तक ऊपर खींचते चले गए और वहां से नीचे गिर गए। सिर में गंभीर चोट के कारण मोरिया मूंजासर निवासी स्वरूपसिंह (17) पुत्र सांगसिंह राजपूत व घटनास्थल के पास ही रहने वाली उसकी भांजी मूल कंवर (9) पुत्री भंवरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

तारों की खिंचाई के दौरान ठेका कंपनी की ओर से सुरक्षा व मॉनिटरिंग के कोई इंतजाम नहीं थे। दूर तक कोई कर्मचारी भी मौजूद नहीं था। पास ही रहने वाले एक शख्स को दोनों नीचे गिरे पड़े मिले। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दोनों के परिजनों व ग्रामीणाें की भीड़ लग गई। ठेका कंपनी पर सख्त कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर लोग दोनों शवों के साथ धरने पर बैठ गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनारायण व बाप थानाधिकारी दीपसिंह के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से समझाइश की, लेकिन देर रात तक ग्रामीण मांगाें पर अड़े रहे।