Tuesday, September 23

छत्तीसग़ढ केशकाल में बारदाने की कमी लोगो ने किया चक्काजाम

केशकाल| धान खरीदी के लिए खरीदी केंद्रों में बारदाना नहीं होने से एक बार फिर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। नाराज किसानों ने फिर एक बार फिर से मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-30 को जाम कर दिया। जगदलपुर से लेकर नारायणपुर और कांकेर तक रास्ता बंद है । जिससे केशकाल घाट में गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। किसानों ने कोंडागांव- नारायणपुर  राष्ट्रीय राजमार्ग में कोकोड़ी पर किसानों ने धरना प्रदर्शन कर दिया।

इस दौरान किसानों ने सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की। 6 घंटे से अधिक समय तक धरना प्रदर्शन होने से इस मार्ग  पर आवाजाही नहीं हो सकी। किसानों ने कहा कि धान की खरीदी को महज दो दिन बचे हैं।  हम अपने बारदानों में धान लाए हैं। बारदाने भी सरकार को दे रहे हैं फिर भी हमारा धान लेने से मना किया जा रहा है। इस दौरान स्कूली बसों और एंबुलेंस को जानेे दिया । जाम हटाने के लिए रात करीब आठ बजे पुलिस को केसकाल में लाठी चार्ज करना पड़ा।