Monday, September 22

चीनी उइगरों की चिंता क्यों नहीं पाक को – एलिस वेल्स

न्यूयॉर्क| जम्मूकश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से लगातार पाकिस्तान द्वारा भारत पर लगातार दवाब बनने का प्रयास किया जा रहा हैं,लेकिन अभी तक पाकिस्तान इस में सफल नहीं हो सका हैं हाल ही में पाकिस्तान ने यूएन में कहा की घाटी में रह रहे मुसलमानो पर सरकार शोषण कर रही हैं, इसके जबाब में अमेरिका की दक्षिण व मध्य एशिया मामलों की कार्यकारी सहायक मंत्री एलिस वेल्स उनके इस जबाव के बाद पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए कहाकि – “मैं चाहूंगी कि इसी तरह की चिंता पश्चिमी चीन में रह रहे उइगर मुस्लिमों के लिए भी दिखाई जाए, जिन्हें हिरासत केंद्रों में जबरन कैद कर रखा गया है।”

दक्षिण व मध्य एशिया की कार्यकारी सहायक मंत्री एलिस वेल्स ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वें सत्र के मौके पर विशेष पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने पाक पीएम इमरान खान की इस बात के लिए आलोचना की कि वह चीन के खिलाफ क्यों नहीं बोल रहे हैं, जिसने करीब 10 लाख उईगरों व तुर्की भाषा बोलने वाले मुस्लिमों को शिनजियांग प्रांत में नजरबंद कर रखा है।