Monday, September 22

सिख पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या

अमेरिका| अमेरिका का हूस्टन में एक सिख पुलिस अधिकारी की ड्यूटी के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गयी हैं, टेक्सास की पुलिस के मुताबिक हयूस्टन के नजदीक भारतीय मूल के सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल को तब गोली मार दी गई जब उनकी ड्यूटी एक ट्रैफिक स्टॉप पर थी. उन्होंने एक कार में सवार एक शख्स को रोका.कार में एक पुरुष और एक महिला बैठे थे. एड गोंजालेज ने कहा कि घटनास्थल पर लगे कैमरे के मुताबिक पहले संदीप धालीवाल और कार में बैठे शख्स के बीच कुछ बात हुई. इसके बाद संदीप अपनी कार में वापस आ गए. कुछ ही सेकेंड में हमलावर दौड़ता हुआ आया और संदीप को गोली मार दी. संदीप धालीवाल को तुरंत हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. कहा जा रहा हैं की आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं