
जम्मूकश्मीर| आज सुबह सुबह श्रीननगर के डोंडा में भारतीय सेना और आतंकबादियो के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी, खबर आ रही हैं की फायरिंग अभी भी जारी है| बताया जा रहा हैं की आतंकवादियों ने सिबिल वाहन को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन ड्राइवर ने अपने वाहन को नहीं रोका और इसकी सुचना सेना के क्विक रिस्पॉस टीम को दी| सुचना पाकर टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया जिस दौरान आतंवादियो ने सेना पर हमला कर दिया, जिसका जबाब सेना दे रही हैं, फायरिंग के बीच अभी तक किसी भी आतंकवादी के मारे जाने की खबर नहीं आई हैं| ख़ुशी के बात यह हैं की अभी तक भरतीये सेना के किसी भी जबान को कोई नुकसान नहीं पंहुचा हैं|