Monday, September 22

भूटान में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रेश, दो पायलटो की मौत

भूटान| भूटान में भारतीय सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया हैं इस में दो पायलटो की मौत हो गयी हैं, हेलिकॉप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के खिरमू से योंगफुल्ला की ओर उड़ान भरी थी| उड़ान के कुछ देर बाद ही इस हेलिकॉप्टर का भूटान में योंगफुल्ला के निकट दोपहर 1 बजे रेडियो और विजुअल संपर्क टूट गया था, और फिर क्रैश हो गया था| भारतीय सेना के अधिकारी के अनुसार इस हेलीकॉप्टर में भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक का पायलट और भूटानी सेना का पायलट शामिल है। भूटानी पायलट भारतीय सेना के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था।