Monday, September 22

पीएम मोदी ने की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात

नईदिल्ली| भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाक़ात की विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों देशों के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर बातचीत हुई. साथ ही शेख हसीना ने पीएम मोदी को बांग्लादेश आने का निमंत्रण भी दिया. इसके अलावा पीएम मोदी ने भूटान, ग्रीस और मॉरीशस के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की ताकि संबंधों को और अधिक बढ़ावा मिल सके. विदेश मंत्रालय के मुताबिक बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना और पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ के प्रति जीरो टॉलरेंस के दृष्टिकोण को दोहराया.

वहीं पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करने के बाद अपने ग्रीक समकक्ष से मुलाकात की. उन्होंने भारत-ग्रीस संबंधों की समीक्षा की और राजनीतिक, आर्थिक आदान-प्रदान को तेज करने के कदमों पर चर्चा की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग के साथ भी बातचीत की और उन्होंने भारत-भूटान संबंधों को अधिक मजबूती देने के लिए चल रहे द्विपक्षीय प्रयासों की समीक्षा की.