विदिशा| नवरात्र शुरू होने के पहले हिन्दू संगठनों ने कल कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने नवरात्रि के दौरान शहर में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। शुक्रवार की दोपहर को हिन्दु संगठनों के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने डिप्टी कलेक्टर बृजेन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि कल रविवार से हिन्दुओं का पवित्र त्योहार नवरात्रि शुरू हो रहा है। इन 9 दिनों के दौरान शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाना चाहिए। ताकि हिन्दु धर्म की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।