
नईदिल्ली| आईएनएस खंडेरी को आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना को सौप दिया हैं, आईएनएस खंडेरी को सौपते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि आज हमारी सरकार के मजबूत संकल्प और INS खंडेरी जैसे एडिशन से नेवी की क्षमता में वृद्धि के बाद, हम उसे पहले से बहुत बड़ा झटका देने में सक्षम हैं। आईएनएस खंडेरी समुद्र में पूरे 40 से 45 दिन तक रहकर 12 हजार किमी जाने की क्षमता से लैस है. ये पनडुब्बी अब भारतीय नौसेना में शामिल होकर देश की अखंड ताकत का दुश्मन को भी अहसास करा रही है. इससे पहले कलवरी स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली पनडुब्बी थी. इसके बाद INS खंडेरी बनने की प्रक्रिया शुरू हुई. नौसेना पिछले दो साल से INS कलवरी का इस्तेमाल कर रही है. उसी से सीख लेकर अब और बेहतर व अत्याधुनिक पनडुब्बी तैयार की गई है. ये पनडुब्बी 12 हजार किमी की दूरी तक गहरे समुद्र में सफर कर सकती है. प्रोजेक्ट-75 के तहत देश के भीतर बनी स्कॉर्पीन श्रेणी की INS खंदेरी दूसरी पनडुब्बी है. इससे पहले स्कॉर्पीन श्रेणी की बनी पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी है