Tuesday, September 23

बड़े हमले की फिराक में नक्सली, पुलिस ने बरामद किये 13 कुकर बम

छत्तीसग़ढ| कवर्धा के तरेगांव थाना क्षेत्र के धुमाछापर के जंगलो से पुलिस ने सर्चिंग के दौरान 13 कुकर बम को बरामद किया हैं, बम के बरामद होने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा हैं की नक्सली किसी बड़े हमें की साजिश में थे|लेकिन कुकर बम बरामद होने से उनके इरादे नाकाम होते दिख रहे हैं, जानकारी के अनुसार इलाके में करीब 30 से 40 नक्सली सक्रिय हैं, पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी बड़े हमले को अंजाम देने के लिए नक्सली जंगल में जमा हुए हैं। इस पर पुलिस ने जंगल में सर्चिंग शुरू की तो वहां एक स्थान से 13 कुकर बम मिले। पुलिस ने सर्चिंग अभियान को और तेज कर दिया हैं