Tuesday, September 23

संत समाज छीन सकता हैं चिन्मयानन्द से संत की पदवी

नईदिल्ली| दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार हुए स्वामी चिन्मयानद को एक और बड़ा झटका लग सकता हैं, संतों के सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, चिन्मयानंद को समुदाय से निष्कासित करने को तैयार है। परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने शनिवार को परिषद की बैठक के बाद कहा कि चिन्मयानंद को संत समुदाय से हटाने का फैसला लिया है।

बता दे कि चिन्मयानंद को शुक्रवार को शाहजहांपुर में उनके आश्रम से गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई कानून की छात्रा द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए जाने के लगभग एक महीने बाद हुई है। बताते चलें कि साल 2011 में चिन्मयानंद पर उनके आश्रम में रहने वाली एक महिला ने भी बलात्कार का आरोप लगाया था।