Tuesday, September 23

उफान पर गंगा घरो में घुसा पानी

प्रयागराज| गंगा नदी का जलस्तर लगतार बढ़ने से अब गंगा किनारे रह रहे लोगो के घरो में पानी भरने लगा हैं| निचले इलाको इतना पानी भर गया हैं की नाव की मदद से लोगो को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा हैं| प्रशासन बाढ़ में फसे हुए लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगा हुआ हैं| प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर तेजी से खतरे की निशान की ओर बढ़ रहा है. दोनों नदियों के रौद्र रूप धारण करने से निचले इलाकों में हड़कंप मचा है. दो दर्जन से ज्यादा मोहल्ले और 50 के करीब गांव बाढ़ की चपेट में हैं. हजारों की संख्या में लोगों का पलायन हुआ है. कुछ बेघर हुए लोग राहत शिविरों में पहुंचने लगे हैं.जलस्तर बढ़ने से दारागंज, छोटा बघाड़ा, चांदपुर सलोरी, सलोरी, शिवकुटी, तेलियरगंज, मेहंदौरी, रसूलाबाद, बेली गांव, बेली कछार, राजापुर, नेवादा, गौसनगर, करैलाबाग, नैनी, झूंसी और फाफामऊ के कछारी इलाकों में मुसीबत खड़ी हो रही है.