
नईदिल्ली | कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आज पुणे के अंतर्राष्ट्रीय लिट्रेरी फेस्टिवल में पाकिस्तान द्वारा लगातार जम्मू कश्मीर के मामले को अंतर्राष्टीय मामला बनाने को लेकर पाकिस्तान को आड़े हाथ लिए थरूर ने कहा की पाकिस्तान इतना काबिल नहीं है कि भारत की आलोचना कर सके, विशेषकर पीओके पर उसके रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है। कुछ मुद्दों पर देश में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन राष्ट्रहित में हमारी विदेश नीति एक है।
थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकतांत्रित रूप से चुने गए प्रधानमंत्री के तौर पर पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए। कांग्रेस सांसद ने कहा, ”हम उनकी राजनीति पसंद करे या नहीं, बावजूद इसके वह देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री हैं और जब वह विदेश जाते हैं तो भारत का झंडा लेकर जाते हैं। मैं चाहता हूं कि मेरे देश के प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें पूरा सम्मान दिया जाए।”