Wednesday, September 24

रेसर गौरव गिल की कार से 3 लोगो की मौत,प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे थे मृतक

जोधपुर| राष्ट्रीय रैली चैम्पियनशिप की रेस के दौरान अर्जुन अवार्ड से सम्मानित रेसर गौरव गिल की कार से एक बाइक टकरा गयी इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगो की मौत हो गयी हैं जबकि रेसर गौरव गिल घायल हो गए हैं उनका इलाज अस्पताल में चल रह हैं कहा जा रहा हैं की बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और वो लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में बाइक ले गए थे जिस कारण से ये हादसा हुआ हैं| यह हादसा एफएमएससीआई इंडियन रैली चैम्पियनशिप 2019 के तीसरे दौर के दौरान हुआ. इसका नाम मैक्सपीरिएंस रैली रखा गया था.

हादसा तब हुआ जब गिल की कार होतरड़ा गांव के पास ट्रैक पर सामने आ रही बाइक को टक्कर मारी. बाइक प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गई थी. रेसिंग से पहले बाइक चलाने वाले लोगों को इशारा कर दिया गया था कि ट्रैक पर न आएं. मरने वाले तीन लोग एक ही बाइक पर सवार थे. वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि इनमें से किसी शख्स ने हेलमेट नहीं पहना था.वहीं, तहसीलदार राकेश जैन ने बताया कि हादसे में नरेंद्र (पुत्र नेमराम), उसकी पत्नी पुष्पा व उनके बेटे जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह कार एक कार रेसिंग काफिले का हिस्सा थी. इस कॉम्पिटिशन का आयोजन हरियाणा की एक कंपनी मैक्सपीरियंस कर रही थी.