Thursday, September 25

14 न्यायिक हिरासत में भेजे गए चिन्मयानंद

नईदिल्ली| यौन शोषण के आरोप में आज गिरफ्तार किये गए स्वामी चिन्मयानन्द को स्थानीय कोर्ट द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं, SIT और यूपी पुलिस की टीम ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया था। पीड़िता ने चिन्मयानंद पर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप लगाए थे। लंबे वक्त से चिन्मयानंद गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आखिरकार आज उसकी गिरफ्तारी हो गई है। SIT ने शारजहांपुर से चिन्मयानंद को हिरासत में लिया है।

बता दे की लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली कानून की छात्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद एसआईटी का गठन किया गया था। SIT के सामने हुए बयान में भी पीड़िता ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म होने की बात कही थी। छात्रा ने SIT को एक पेन ड्राइव भी सौंपी थी जिसमें भाजपा नेता के खिलाफ सबूत दिए गए थे। बताया जा रहा है कि पेन ड्राइव में 43 वीडियो दिए गए थे।