Thursday, September 25

नवजात बच्ची को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

खंडवा| खंडा जिला के खालवा थाना अंतर्गत ग्राम राजपुर बखार में पुलिस को एक नवजात बच्चे के पड़े होने की सुचना मिली, सुचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम ने बच्ची को अपने संरक्षण में लिया और बच्ची को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल खालवा में भर्ती कराया जहा बच्ची के हालत ठीक बताई जा रही हैं, पुलिस अब मामले की जांच में जुट गयी हैं|