Thursday, September 25

श्रीलंकाई बॉलर धनंजय पर लगा एक साल का बेन

खेलजगत| श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय पर आईसीसी ने एक साल का बेन लगा दिया हैं आईसीसी ने कहा की धनंजय के बॉलिंग एक्शन की समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया गया है.न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 से 18 अगस्त के बीच खेले गए टेस्ट मैच में मौजूद मैच अधिकारियों ने धनंजय के एक्शन को संदिग्ध पाया था. 29 अगस्त को चेन्नई में उनके एक्शन की जांच हुई जिससे पता चला कि उनका एक्शन गलत है.धनंजय को इससे पहले दिसंबर-2018 में प्रतिबंधित किया गया था लेकिन एक्शन में सुधार के बाद फरवरी-2019 में उन्हें एक बार फिर गेंदबाजी करने की अनुमति मिल गई.यह दूसरी बार है जब उनके एक्शन को गलत पाया गया है. जिसके कारण उन पर स्वत: ही 12 महीनों का प्रतिबंध लगा गया. एक साल की मियाद खत्म होने के बाद धनंजय आईसीसी में एक्शन जांच की अपील कर सकते हैं.