Thursday, September 25

पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सेना ने वापिस खदेड़ा

जम्मूकश्मीर | पाकिस्तान सीमा से लगातार तरह-तरह की हरकते की जा रही हैं, पाकिस्तान की तरफ से भारत की और कल देर रात में एक ड्रोन भारत की बीएसफ की चौकी की और भेजा गया ताकि यहां सेना की तैनाती के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। हालांकि भारतीय सेना ने इस मंसूबे को भी नाकाम कर दिया| ड्रोन को देख बीएसएफ के जवानों की गोलाबारी भी की। हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि इससे ड्रोन को नुकसान पहुंचा या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि सीमापार पाकिस्तान में स्थित शहीदी इकबाल पोस्ट से ड्रोन उड़ते हुए अरनिया क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के करीब पहुंच गया। अरनिया क्षेत्र में स्थित बीएसएफ की विक्रम पोस्ट पर तैनात जवानों ने आसमान में उड़ते ड्रोन को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की सतर्कता को देखते हुए ड्रोन वापस लौट गया।