
नईदिल्ली| वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक घाटे से उबरने के लिए एक बड़ा ऐलान किया हैं । सीतारमण ने कंपनियों को लगने वाले कॉर्पोरेट टैक्स को घटाने का एलान किया है। इससे देशी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी। कंपनियों के लिए नया कॉर्पोरेट टैक्स 25.17 प्रतिशत तय किया गया है। इसके अलावा कंपनियों को अन्य कोई टैक्स नहीं देना होगा। जीएसटी काउंसिल की बैठक के पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस ली थी।उद्योग जगत को बड़ी राहत दी गई हैं। भारतीय कंपनियों को इसका फायदा मिलेगा। कैपिटल गेन पर सरचार्ज भी खत्म कर दिया गया है।