Sunday, September 28

सऊदी में हमले के बाद दुनिया में बड़ सकती हैं तेल की कीमते

नईदिल्ली| सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी अरामको के दो तेल संयंत्रों पर हुए ड्रोन अटैक के बाद सऊदी अरब में तेल उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. तेल कम्पनी पर हुए इस हमले के बाद कयास लगाए जा रहे हैं की सऊदी अरब में प्रतिदिन 50 लाख बैरल की कमी आ सकती है. जिससे यह अनुमान लगे जा रहा हैं की दुनिया में तेल की कीमतों में इजाफा होगा| दरअसल, सऊदी अरब की आधिकारिक प्रेस एजेंसी ने ऊर्जा मंत्री शहजादा अब्दुलअजीज के हवाले से बताया है कि आरामको के संयंत्रों पर हुए ड्रोन हमले की वजह से दोनों इलाकों, अब्कैक और खुरैस में अस्थायी तौर पर तेल का उत्पादन रोक दिया गया है.