Sunday, September 28

भारत से पारम्परिक युद्ध में हम नहीं जीत सकते – इमरान खान

नईदिल्ली| आजादी के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कई बार युद्ध हो चूका हैं, जिसमे पाकिस्तान को हर बार हार का सामना करना पड़ा हैं, कई बार भारत से हारने के बाद भी पाकिस्तान ने इस बात को नहीं माना, लेकिन पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इस बात को अब स्वीकार कर चुके हैं की पाकिस्तान भारत से कभी भी पारम्परिक युद्ध में नहीं जीत सकता हैं.

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने कहा की मैं स्पष्ट हूं कि जब भी दो परमाणु हथियार रखने वाले देश पारंपरिक युद्ध लड़ते हैं, तो उनके परमाणु युद्ध से खत्म होने की संभावना रहती है। अल्लाह न करे, लेकिन भारत के साथ पाकिस्तान पारंपरिक युद्ध में हारने लगता है, तो देश के सामने दो विकल्प होंगे कि हम सरेंडर करें या अपनी आजादी के लिए आंखिरी सांस तक लड़ें। पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि ऐसी स्थिति में मैं जानता हूं कि पाकिस्तान अपनी आजादी के लिए आखिरी दम तक लड़ेगा और जब भी कोई परमाणु शक्ति से संपन्न देश अंतिम समय तक लड़ता है, तो इसके गंभीर नतीजे देखने को मिलते हैं।