Thursday, November 13

तालाब में नहाने गए बच्चो की डूबमे से मौत

सतना| सतना जिले के त्यौधरा गांव में शनिवार सुबह तालाब में नहाने गए तो बच्चो की डूबने से मौत हो गयी हैं, मृतक बच्चो की पहचान शिवम द्विवेदी और शिवांश द्विवेदी के रूप में हुयी हैं. घटना की जानकारी लगने पर आसपास के लोग तालाब के पास एकत्रित हो गए और बच्चो को निकलने का प्रयास करने लगे, ग्रामीणों ने जब तक बच्चो को तालाब से निकला तो तब तक बहुत देर हो चुकी थी| घटना की जानकारी लगने परबघेलान विधायक विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी| घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौपे | |