Monday, October 27

तेंदुए को पकड़ने में जुटा वन विभाग

दमोह| दमोह के पुराना थाना क्षेत्र में तेंदुए के होने की खबर के बाद से इलाके में भय का माहौल बना हुआ हैं| सुरक्षा के लिहाज से इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं. सोमवार तड़के तीन बजे शहर के बाराद्वारी इलाके में देखे गए तेंदुए को शाम तक यह बताया गया था कि वह शहर के बाहर जा चुका है। लेकिन आज सुबह फिर उसे पुराना थाना के पास देखा गया है। तेंदुए ने एक बच्चे को भी घायल कर दिया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।]

तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटा अमला

वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए पिछले दो दिन से परेशान हो रही हैं वन विभाग को सुचना मिली की पुराना थाना क्षेत्र में एक घर में तेंदुआ छिपा हुआ था। जैसे ही रेस्क्यू टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, वो छत के सहारे बाहर भाग निकला।