Monday, October 27

भारी बारिश के बीच प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी

भोपाल | प्रदेश में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं, प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से कई नदी नाले उफान पर हैं, और सारे बांधो का का पानी नदियों में छोड़ा गया हैं, वही अगले 3-4 दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने भोपाल समेत कई जिलों में एहतियात के तौर पर स्कूल व कॉलजों को बंद कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुल 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में किया गया हैं अलर्ट जारी

क्रमांक अलर्ट जिले का नाम
1 रेड अलर्ट (अत्यधिक भारी बारिश)हरदा, होशंगाबाद, नीमच, मंदसौर, रायसेन, नरसिंहपुर,सीहोर और रतलाम
2 ऑरेंज अलर्ट ( अति भारी बारिश)बड़वानी, दमोह, देवास, धार, इंदौर, राजगढ़,विदिशा,
उज्जैन
3 येलो अलर्ट ( भारी बारिश)भोपाल,आगर, अलीराजपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बैतूल,बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, गुना, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, मंडला, शाहजहांपुर, सागर, सिवनी