
अमेरिका | काबुल में हुए बम धमाके के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने तालिवान से आज होने वाली बातचीत को रद्द कर दिया हैं. ये बर्ता कैंप डेविड में होनी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने काबुल में 5 सितंबर को हुए कार धमाके में एक अमेरिकी सैनिक समेत 12 लोगों की मौत के बाद यह फैसला किया हैं । अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ‘तालिबान के बड़े नेता, अलगाववादी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अमेरिका आ रहे थे। रविवार को मेरी उनके साथ कैम्प डेविड में शांति वार्ता होनी थी। दुर्भाग्य से वे सिर्फ झूठा दिलासा देने के लिए आ रहे थे। उन्होंने काबुल में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें हमारा एक महान सैनिक और 11 लोग मारे गए। मैं तत्काल प्रभाव से यह वार्ता स्थगित करता हूं।’’
