
सतना | सतना जिले के मैहर रेलवे स्टेशन के आउटर पर फाटक के पास चलती ट्रैन से उतरने के प्रयास में एक युवक गिरकर घायल हो गया हैं, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को घटनास्थल से उठा कर उपचार के लिए शासकीय अस्पताल मैहर पहुंचाया। जीआरपी पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं युवक के परिजनों को घटना की जानकारी देदी गयी हैं|
