
रूस | भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस समय दो दिन के रूस के दौरे पर हैं, अपनी यात्रा के दूसरे दिन यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रू द अपोस्टल’ से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही वह ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम के मुख्य अतिथि होंगे, जिसमें वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष आमंत्रण पर शामिल होने पहुंचे हैं। बताते चलें कि भारत इस फोरम का हिस्सा नहीं है। यह फोरम विश्व अर्थव्यवस्था के प्रमुख मुद्दों, क्षेत्रीय एकीकरण, औद्योगिक तथा तकनीकी क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ रूस और अन्य देशों के सामने वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिये एक मंच के रूप में कार्य करता है।
