उमरिया| उमरिया में एडीजे के घर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी आधी रात के बाद एडीजे सुरेन्द्र शर्मा के घर में दाखिल हुए और वारदात को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने एडीजे के साथ मारपीट भी की। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। एडीजे द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद पुलिस और एसपी भी मौके पर पहुच गये थे. पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी हैं इस मामले में अभी तक आधा दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों को उठा लिया गया है। इन लोगों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है
