Sunday, October 19

लालू यादव की हालत गंभीर सिर्फ 37 फीसदी काम कर रही किडनी

नईदिल्ली| बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एबं राष्ट्रीय जनता दाल के अध्यक्ष लालू प्रसाद की हालत गंभीर बनी हुयी हैं उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया हैं अभी सिर्फ 37 प्रतिशत ही उनकी किडनी काम कर रही हैं. लालू प्रसाद यादव रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में भर्ती हैं। वह करोड़ों रुपए के चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं। लालू प्रसाद यादव का इलाज डॉक्टर पीके झा की देखरेख में हो रहा हैं| डॉक्टर पीके झा का कहना हैं कि लालू यादव की किडनी महज 37 प्रतिशत काम कर रही है। उनकी 63 प्रतिशत किडनी क्षतिग्रस्त हो गई है। उनकी स्थिति पिछले एक सप्ताह से अस्थिर है।

लालू प्रसाद यादव के खून में संक्रमण हो गया है। लालू यादव को एक छोटा फोड़ा हो गया था, जो बाद में बड़ा हो गया था और उसका ऑपरेशन कर दिया गया है। फोड़े के उपचार के दौरान ही खून में संक्रमण होने का पता चला। यादव को एंटीबायोटिक दवा दी जा रही है, जिसकी वजह से किडनी अब 50 फीसद की जगह महज 37 फीसद ही काम कर रही है।