Tuesday, October 21

धारा 370 पर दायर सभी याचिकाओं की सुनवाई अक्टूबर में होगी

नईदिल्ली| जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से सुप्रीम कोर्ट ने धरा 370 के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गयी हैं, जिनकी सुनवाई अब अक्टूबर माह से होगी इन याचियको की सुनवाई 5 जजों की पीठ करेगी | सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आर्टिकल 370 के खिलाफ लगी सभी याचिकाओं पर 5 जजों की संवैधानिक पीठ सुनवाई करेगी। यह अक्टूबर के पहले हफ्ते में की जाएगी। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है। दायर की गयी याचिकाओ में जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो अलग अलग राज्यों में बांटा जाना अवैध बताया गया है। इसके साथ ही वहां धारा 144 लगाए जाने और इंटरनेट, मोबाइल सेवा बंद करने पर भी सवाल उठाए गए हैं।