Saturday, October 25

सेल्फी लेने के लिए झरने में गया युवक पैर फिसला, हुयी मौत

कांकेर | कांकेर के मलांजकुडूम वाटर फॉल में पैर फिसलने से एक युवक झरने में गिर गया बताया जा रहा हैं की युवक सेल्फी लेने के लिए झरने के ऊपर गया था, वहा पर युवक का पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरा, घटना की जानकारी लगने पर प्रशासन ने आधी रात में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन पत्थरों के बीच फंसे युवक के पास जब तक रेस्क्यू टीम पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी , युवक को बचाया नहीं जा सका मृतक की पहचान नरहरपुर क्षेत्र के देवगांव निवासी गोपीचंद नेताम (23) के रूप में हुयी| वह अपने दोस्तों के साथ यहाँ घूमने आया था और सेल्फी लेने के दौरान युवक का पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गयी रेस्क्यू टीम रात 11 बजे शव को झरने से बाहर लेकर निकली।