
पटना | पटना के पास सीतामढ़ी में दिनदहाड़े बदमाशों ने तीन लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी हैं, मारे गए लोगो में दो युवक और एक महिला शामिल हैं| मृतकों की पहचान अख्ता निवासी असगर खान के पुत्र सलमान खान (30), हसीब खान के पुत्र एजाज खान (32) तथा मुन्ना खान की पत्नी शाहजहां निशा (40) के रूप में की गई है। गोलीबारी के समय एक बच्चा बाल-बाल बच गया लोगो ने घर में घुस कर अपनी जान बचाई,
