भोपाल | भोपाल के एमपी नगर के जोन 2 में स्थित क्वांटम कोचिंग की चौथी मंजिल में आज लग गयी| आग लगने की खबर से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी| कोचिंग में पड़ रहे 300 से अधिक बच्चे सुरक्षित हैं हालांकि कोचिंग में लगे अग्निशमन यंत्र और मौके पर पहुंची दो दमकलों ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। इस तरह बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से प्लास्टिक के सामान में आग लग गई थी, जिसे समय रहते बुझा दिया गया। इस दौरान भीड़ के कारण कोचिंग के बाहर ट्रैफिक जाम लग गया। इस कोचिंग में 11वी और 12वी के छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल टेस्ट की तैयारी के लिए पढ़ने के लिए आते हैं। कोचिंग की चौथी मंजिल पर शाम करीब चार बजे आग की लपट निकलने लगी। यह देखकर तैनात गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना कोचिंग सेंटर के संचालक को दी। इस दौरान कोचिंग में भगदड़ मच गई।