Tuesday, October 21

बरगी बांध के 5 गेट खुले भेड़ाघाट का नजारा हुआ खुशनुमा

जबलपुर | डिंडौरी-मंडला में बारिश की वजह से बरगी बांध का जलस्तर फिर बढ़ गया है। बांध में पानी की आवक बढ़ने पर मंगलवार को दोपहर 3 बजे 5 गेट फिर खोल दिए गए। सभी गेट की ऊंचाई 80 सेमी रखी गई है। इसके बाद नर्मदा का जलस्तर फिर तेजी से बढ़ने लगा है। रात 8 बजे तक ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट में जलस्तर बढ़ गया था। बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक पांच गेट से 21 हजार 930 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसी तरह बिजली उत्पादन के लिए भी 7 हजार 63 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में बांध का जलस्तर 422 मीटर से ज्यादा बना हुआ है