Wednesday, October 22

354 करोड़ के बैंक घोटाले के आरोप में कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी गिरफ्तार

भोपाल| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी बैंकिंग फर्जीवाड़ा केस में की गई है। शनिवार को सीबीआई ने मामला दर्ज किया था, वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि रतुल पुरी को अगस्ता वेस्टलैंड केस में अग्रिम जमानत मिली हुई है।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फोरेंसिक ऑडिट के बाद अप्रैल में मोजर बेयर के खाते को फ्रॉड घोषित किया था। बैंक का कहना था कि मोजर बेयर 2009 से लोन ले रही थी। कई बार कर्ज की रिस्ट्रक्चरिंग करवाई। आरोप हैं कि कंपनी के निदेशकों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से फंड जारी करवाया। मोजर बेयर, इसके निदेशकों और प्रमोटरों ने कारोबारी लोन का निजी इस्तेमाल किया। कंपनी की बैलेंस शीट की भी गलत जानकारी दी।