भोपाल | इंदौर आई अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान 11 मरीजों की आंख की रोशनी जाने के बाद सरकार ने निजी मोतियाबिंद शिविरों को लेकर सख्ती की तैयारी कर ली है। अब स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की निगरानी में निजी मोतियाबिंद शिविर लगेंगे। शिविर में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह बात स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने कही वह खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कार्यालय में पौधारोपण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि इंदौर आई अस्पताल में पिछले करीब तीन महीने में 310 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए हैं। अब इन सभी मरीजों की आंख की दोबारा जांच की जाएगी। इसमें यह देखा जाएगा कि इन मरीजों कोई दिक्कत तो नहीं हुई है।