Monday, October 27

ट्रक की चपेट में आये कांवरिया तीन की मौत

छत्तीसग़ढ | सावन के आखरी सोमवार को भगवान् शिव के दर्शन करने जा रहे कांवरियों को एक तेज रफ़्तार ट्रक ने रोंध दिया हैं जिसमे तीन कावरियों की मौत हो गयी हैं जबकि एक घायल हो गया हैं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी हैं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया हैं |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रावांभाठा निवासी मुकेश साहू (18), जीत वर्मा (22), लोकनाथ वर्मा (58) और प्रदीप वर्मा सिमगा स्थित सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जल लेकर निकले थे। कोल्हान नाला के पास रात में तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक चार कांवरियों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने से मुकेश, जीत की मौके पर और लोकनाथ की अस्पताल में अपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं प्रदीप वर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।