
नईदिल्ली | जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने बौखलाया पाकिस्तान लागतार अजीवो-गरीब फैसले ले रहा हैं जो उसकी बौखलाहट को दर्शा रहा है. अभी तक तो पाकिस्तान ने रेल-बस सर्विस रोकने या फिर राजनयिक संबंध तोड़ने का फैसला लिया था, लेकिन अब उसकी तरफ से कुछ ऐसा कदम उठाया गया है जो उसके गलत इरादों को दर्शाता है. पाकिस्तान ने लद्दाख के पास मौजूद अपने एयरबेस पर फाइटर जेट तैनात करने शुरू कर दिए हैं ANI के मुताबिक, पाकिस्तान ने बॉर्डर इलाके की तरफ अपनी सेना को बढ़ाना भी शुरू किया है. शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को स्कार्दू एयरबेस पर लाया जाना शुरू किया गया.बताया जा रहा है कि पाकिस्तान एयरक्राफ्ट में कुछ सामग्रियां लेकर आया है. ये एयरबेस भारत के लद्दाख के पास पड़ता है. भारत की एजेंसियां पाकिस्तान की हर एक चाल पर नज़र बनाए हुए है.