Thursday, October 23

भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रनो से दी मात

खेलजगत | भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वन-डे मैच में 59 रनो से मात दे दी हैं पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में वर्षा प्रभावित मुकाबले में 46 ओवरों में 270 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 42 ओवरों में 210 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से पेसर भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव और मो. शमी को 2-2 सफलताएं मिलीं. शतकवीर विराट कोहली मैन ऑफ द मैच रहे.