
जम्मूकश्मीर| जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद विपक्षी पार्टियों द्वारा कयास लगाये जा रहे थे की धारा 370 हटने के बाद वहा के हालत खराब हो गए है जिसे जम्मूकश्मीर पुलिस ने सिरे से ख़ारिज कर दिया हैं जम्मूकश्मीर पुलिस ने कहा हैं की राज्य में पिछले एक हफ्ते में कोई भी अनचाही घटना नहीं हुई। कुछ पत्थरबाजी की घटनाओं से मौके पर ही निपट लिया गया। डीजीपी ने कहा, “घाटी में शनिवार को भी हालात सामान्य रहे। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। कुछ चुनिंदा जगहों पर प्रतिबंधों में भी ढील दी गई।”
डीजीपी और मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने लोगों से अपील की है कि वे घाटी में फायरिंग जैसी किसी घटना कि फर्जी खबरों पर भरोसा न करें। जम्मूकश्मीर प्रशासन ने ईद के लिए पूरी तैयारी कर ली हैं प्रशासन का कहना हैं की – ईद के लिए जरूरी समान मुहैया कराया जाएगा। सभी जिलों में टीमों की तैनाती की गई है। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जाएगा। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी कहा था कि कश्मीर में ईद शानदार तरीके से मनाई जाएगी। यहां हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं।